Travel Agents in Pathankot, Car services, tour operators Baba and Krishna Travel agency full information

Image
Domestic Travel agencies in Pathankot Punjab to hire cars on rent for long and shor distance from best travel agents in pathankot from Baba travel agent to krishna travel agent choose wisely. आज हम इस पोस्ट में पठानकोट शहर में उपस्थित कुछ ऐसे ट्रैवल एजेंट्स और एजेंसियों के बारे में जानेंगे जो आपके सफर के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं. पठानकोट हिमाचल और जम्मू कश्मीर को जोड़ने का काम करता है जिसके कारण अगर हिमाचल के शहर धर्मशाला कुल्लू मनाली जैसी जगहों पर घूमने के लिए पठानकोट से ही होकर जाना पड़ता है और यह सुविधाजनक भी है.  इसीलिए पठानकोट मैं आप देश के किसी भी एसएसए रोड के साथ-साथ ट्रेन के जरिए भी आ सकते हैं और यहां से लोकल ट्रैवल एजेंट की मदद से आप हिमाचल और जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं. Top 50 best Travel Agents in Pathankot for taxi services, car hiring and bookings . 1. Krishan Tour and Travels 2. Star Tour and Travels 3. Pathankot Travels 4. Om Sai Trour and Travels  5. Bhwanami Tour and Travels  6. Sharma Tour and Travels  7. Ma ...

Novelty Mall Pathankot | Pvr Cinema | Yo China food and Kids Zone

Novelty Mall Pathankot guide for parking prices, pvr shows time, shopping brands, food items and play zones for kids.

अगर आप पठानकोट ( Pathankot ) के नोवेल्टी मॉल (Novelty Mall ) कभी नहीं गए और कैसे जाना है वह जानना चाहते हैं या फिर आप वहां जाते रहते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजों के बारे में आप जानना चाहते हैं जो आप वहां से पता नहीं कर पाए तो आज हम आपको नोवेल्टी मॉल से जुड़ी हर तरह की जानकारी देंगे.


Information About Novelty Mall Pathankot

Novelty Mall Pathankot is a Mall cum Multiplex of Pathankot and it offers wide range of brand to shop in the city of Pathankot in very reasonable prices with a lot of offers in different seasons every year.

यह मॉल साल 2014 में शुरू हुआ था उसके बाद से ही इसने पूरे शहर में बहुत ही पॉपुलर हुआ है.Novelty  Mall को Beyond Square Feet Manage  करते हैं और  Novelty Group इनके  मालिक है.

यह मॉल शहर के डलहौजी रोड पर स्थित है और पठानकोट के साथ-साथ हिमाचल के कई भागों से भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसके कारण हिमाचल के लोग भी यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं.

यहां पर कपड़ों ज्वेलरी से लेकर खाने पीने वाली बड़ी से बड़ी कंपनियों के ब्रांड मौजूद है जो शहर के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

How to Reach Novelty Mall From Pathankot Bus Stand ?

अगर आप पठानकोट बस स्टैंड बनाएं और आपको नहीं जाना है तो आप बस स्टैंड से ऑटो लेकर यहां पर पहुंच सकते हैं. बस स्टैंड से नोवेल्टी मॉल पहुंचने के लिए ऑटो का किराया ₹20 है. अगर आप पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से भी ऑटो लेते हैं तू भी किराया सेम ही है.

How to Reach Novelty  Mall from Pathankot Cantt ?

अगर आप पठानकोट कैंट से सीधा नोवेल्टी के लिए ऑटो लेंगे तो आपको यह महंगा पड़ सकता है. इसकी बजाय आप पठानकोट कैंट से गांधी चौक के लिए ऑटो ले और गांधी चौक से नगर डी मोड़ के लिए ऑटो लेंगे तो आप ₹20 में mall पहुंच जाएंगे.

PVR Pathankot movie Timings ( Novelty  Mall Pvr  show timing )

नोवेल्टी मॉल में मौजूद movie theater  ( Pvr Cinema Pathankot Show Timing ) सुबह 10:00 am  बजे से first show  शुरू हो जाता है और रात को 11: 00 Pm last show होता है.

Tickets book करवाने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग साइट्स Book My Show और Paytm के साथ-साथ PVR की ऑफिशियल ऐप से भी बुक कर सकते हैं. इसी के साथ हूं आप वहां पर जाकर Ticket counter से भी टिकट ले सकते हैं.

Shopping Brands in Novelty Mall Pathankot

नोवेल्टी में आपको देश और दुनिया के बड़े बड़े ब्रांड्स देखने को मिलेंगे जहां से आप जो चाहे वह कर सकते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख ब्रांड से हैं.

1. Adidas
2. United Colors of Benetton
3. Woodland
4. Jack and Jonas
5. Coffee Cafe Day
6. PVR Cinemas
7. Kapkids
8. Arrow
9. U.S Polo
10. Peter England

Food courts of Novelty Mall Pathankot

खाने की अलग-अलग पाइटीज आपको न बैटरी मॉल के फूड कोर्ट में देखने को मिल जाएंगे जहां पर तरह-तरह के खाने की चीजें बेची जाती हैं.

हर मॉल की तरह इस मॉल में भी कोई भी खाने की चीज खरीदने के लिए आपको पहले कार्ड बनवाना पड़ता है जिसे Food Card के नाम से जाना जाता है.

Process of Making Food card in Novelty Mall

Food card  बनवाने के लिए आपको सबसे पहले फूड कोर्ट में बने काउंटर पर जाना होगा वहां से आपको एक कार्ड इशू होगा जो ₹25 फीस के साथ बनता है और वहीं से आपको कार्ड को रिचार्ज भी करवाना पड़ेगा. 25 रुपए रिफंडेबल होंगे जब आप कार्ड रिटर्न करेंगे तो वह आपको आपके ₹25 दे देंगे. आपको कम से कम ₹200 का रिचार्ज करवाना पड़ेगा अधिक से अधिक जी आप जितना चाहे उतना करवा सकते हैं. फूड कार्ड को रिचार्ज करवाने के बाद आप जिस भी काउंटर से जो कुछ भी लेना चाहते हैं ऑफ फूड कार्ड देकर वहां से खरीद सकते हैं.

Fast Food  Brands in Novelty Mall

1. Yo! China
2. Amritsar Tadaka

Car and two wheelers parking in Novelty Mall Pathankot

Card और  bikes, Scooty कोई भी गाड़ी पार्क करने के लिए आपको यहां पैसे देने पड़ेंगे. टू व्हीलर के लिए ₹10 से शुरू होता है और कार के लिए यह फीस बढ़ जाती है. गाड़ी पार्क करने और पैसे देने के बाद मशीन द्वारा जनरेट की गई पर्ची लेना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि यह सिक्योरिटी के लिहाज से भी बहुत जरूरी है.

Staff Behaviour of Novelty Mall Pathankot

इस  Mall का स्टाफ बहुत ही हेल्पफुल है और हर किसी के साथ बहुत ही इज्जत से पेश आते हैं. अगर आपको किसी भी तरह की कंप्लेंट करने भी हो तो आप सीधा मैनेजर से कर सकते हैं लेकिन स्टाफ के मामले में बहुत ही अच्छा है.

Things to do in Novelty Mall Pathankot for Kids

बच्चों के लिए यहां पर खेलने की बहुत सारी सुविधाएं मौजूद हैं. फूड कोर्ट पर बने प्ले जोन में जाकर आप अपने बच्चों को किसी भी तरह की गेम खेलने के लिए बोल सकते हैं. जहां पर मैं बहुत ही अच्छे से टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इसी के साथ मॉल के बिल्कुल सामने भी बच्चों के खेलने के लिए झूलों और गाड़ियों का प्रबंध है.

एक बार यह बता दे चले बच्चों के लिए कोई भी चीज है आप फ्री नहीं है तो आप यह एक्सपेक्ट बिल्कुल ना करें कि आपके बच्चों को यहां पर फ्री में खेलने के लिए दिया जाएगा. :)

नोवेल्टी मॉल का मैनेजमेंट समय-समय पर बहुत ही अच्छे ऑफर्स और कंपटीशन निकालता रहता है जिसके कारण शहर के लोगों का ध्यान इस मॉल की तरफ जाता ही रहता है और यहां पर हर रोज ठीक-ठाक भीड़ रहती है.

वीकेंड्स के समय यह वीर ज्यादा हो जाती है और लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ या पर समय बिताने के लिए आते हैं.

पीवीआर सिनेमा यहां पर आने वाले लोगों का मुख्य आकर्षक है जहां पर लोग बहुत ही बढ़िया साउंड और पिक्चर क्वालिटी में नई फिल्मों को देख सकते हैं.

नोवेल्टी मॉल में संपर्क करने के लिए आप इस इनफार्मेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

E-mail : Sales@noveltymall.in
Telephone : 0186- 2224114
Facebokk : Novelty Mall Pathankot
Website: www.Noveltymall.in

अगर आप को भी नोवेल्टी मॉल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें.अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और कोई गलती हो तो भी हमें जरूर बताएं.

Comments

Popular posts from this blog

Roya Enfield Showroom/Agency in Pathankot, timing, contact, Bullets models available Gurdaspur road| We Love Pathankot

Guru Nanak Dev University (GNDU) Sarkari College Lamini Pathankot Punjab