Travel Agents in Pathankot, Car services, tour operators Baba and Krishna Travel agency full information

Image
Domestic Travel agencies in Pathankot Punjab to hire cars on rent for long and shor distance from best travel agents in pathankot from Baba travel agent to krishna travel agent choose wisely. आज हम इस पोस्ट में पठानकोट शहर में उपस्थित कुछ ऐसे ट्रैवल एजेंट्स और एजेंसियों के बारे में जानेंगे जो आपके सफर के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं. पठानकोट हिमाचल और जम्मू कश्मीर को जोड़ने का काम करता है जिसके कारण अगर हिमाचल के शहर धर्मशाला कुल्लू मनाली जैसी जगहों पर घूमने के लिए पठानकोट से ही होकर जाना पड़ता है और यह सुविधाजनक भी है.  इसीलिए पठानकोट मैं आप देश के किसी भी एसएसए रोड के साथ-साथ ट्रेन के जरिए भी आ सकते हैं और यहां से लोकल ट्रैवल एजेंट की मदद से आप हिमाचल और जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं. Top 50 best Travel Agents in Pathankot for taxi services, car hiring and bookings . 1. Krishan Tour and Travels 2. Star Tour and Travels 3. Pathankot Travels 4. Om Sai Trour and Travels  5. Bhwanami Tour and Travels  6. Sharma Tour and Travels  7. Ma ...

Hotels in Pathankot, best budget hotel room in Pathankot, Near railway station and bus stand

Best budget hotel room in Pathankot near railway station and bus stand in budget: 




Pathankot, हिमाचलजम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे तीनों राज्यों को जोड़ने वाले शहर के रूप में काम करने के कारण यहां पर अक्सर देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से टूरिस्ट अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं इसी के साथ पठानकोट से लगती हुई हिमाचल की खूबसूरत वादियों में जाने के लिए भी टूरिस्ट को पठानकोट शहर में रुकना पड़ता है.

आज हम आपको पठानकोट शहर के  सबसे बढ़िया   Hotels  के बारे में बताएंगे. जिसकी सहायता से आप अगर पठानकोट आना चाहते हैं और होटल बुक करवाना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकें.

Pathankot मशहूर टूरिस्ट प्लेसिस से जुड़े होने के बावजूद भी यहां पर होटल्स दूसरे शहरों के मुकाबले सस्ते पाए जाते हैं. अगर आपको अच्छे से बारगेनिंग करने आ गई तो आप 14 से 1500 के बीच में ही प्रीमियम टाइप का होटल एक रात के लिए बुक कर सकते हैं. इतनी प्राइस में आपको दूसरे शहरों में बहुत ही लोअर लेवल के रूम से मिल सकते हैं.

Best Premium Hotels in Pathankot 

1. Hotel Unite, Pathankot 

Hotel Unite  शहर के Gurdaspur रोड पर स्थित है . आमतौर पर इस Hotel में बड़े-बड़े नेता और अभिनेता आकर रुका करते हैं. 

इस होटल में Rooms के साथ-साथ खाने पीने के लिएअच्छा Restaurant भी हैं. 

Google Maps पर इस Hotel को 3.5 की  Ratings मिली है, जोकि करीब-करीब 717 लोगों की  Ratings  पर आधारित है .

हालांकि Hotel बाहरी तरफ से खूबसूरत है और अब अन्दर के हालात भी सुधर गए हैं. Hotel के अन्दर जाते  ही आपको Reception Area मिलेगा जहां से आपको Room लेना पड़ता है . इसके बाद आप स्टेयर्स या लिफ्ट की मदद से अपने रूम तक पहुंच सकते हैं.

इस फोन को बुक करने के लिए आप सीधा इन्हें फोन भी कर सकते हैं इसी के साथ पॉपुलर होटल बुकिंग एप्स का भी उपयोग कर सकते हैं.

Free Amenities offered by Hotel Unite 

Free Wi-Fi 
Free Parking 
Free breakfast 


2. Hotel Venice, Pathankot 

Pathankot के  Dhangu Road, opposite State Bank Of  India पर स्थित Hotel Venice शहर में काफी मशहूर है और हिमाचल को जाने वाले अधिकतर यात्री इस होटल में रुकना पसंद करते हैं.

इस होटल में भी Restaurant की सुविधा है और यहां पर आप जो चाहे ऑर्डर कर सकते हैं जैसे कि नॉर्थ इंडियन फूड इसमें ज्यादा अच्छा मिलता है.

Google Maps पर इस होटल की Ratings 4.0 है, जो 1200 से  अधिक लोगों पर आधारित है.

होटल के रूम साफ-सुथरे हैं और अब जब अंदर घुस आएंगे होटल भी काफी मेंटेन किया हुआ लगता है और शासन से रूम की चाबी लेने के बाद आप स्टेयर्स या लिफ्ट की मदद से अपने रूम तक पहुंच सकते हैं.

होटल के स्टाफ का व्यवहार भी सही है और यहां पर दी जाने वाली सर्विस भी काफी अच्छी है लेकिन थोड़ी बहुत स्लो है.

सर्विस अच्छी होने के कारण यह होटल शहर के अन्य होटलों के मुकाबले थोड़ा महंगा है और आपको इसे बुक करने के लिए करीब Price 2200 तक खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि इसके प्राइस में उतार-चढ़ाव आता रहता है.

Free Amenities offered by Hotel Venice 

Free Wi-Fi 
Free Parking 
Free breakfast 


3. Hotel Woodland, Pathankot 

Pathankot के Dhangu road पर स्थित  Hotel Woodland समय व्यतीत करने के लिए एक अच्छी जगह है और यहां के वातावरण में भी अपनापन सा नजर आता है. 

Hotel Woodland में आपको साफ सफाई अच्छी देखने को मिलेगी और Rooms में  अच्छी सफाई है.

Google Maps पर इसको 518 लोगों ने 3.8 की Rating दी है.

Hotel की स्ट्रक्चर और इसकी सर्विस के मुकाबले इसकी प्राइसिंग काफी अधिक है. 

इस होटल को भी आप होटल बुकिंग किसी भी ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं.

Free Amenities offered by Hotel Woodland 

Free Wi-Fi 
Free Parking 
Free breakfast 

4. Hotel Green, Pathankot 

यह  Hotel Green  रेलवे रोड पर स्थित है और धर्मशाला जैसी जगहों पर जाने वाले यात्री यहां पर रुकने पसंद करते हैं. यह थोड़ी बिजी जगह पर है, इसीलिए आपको यहां पर पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

Google Maps पर इसको 459 लोगों ने 4.1 की  Ratings दी है.

इस होटल में रूम्स अन्य होटलों के मुकाबले कम है इसलिए यह जल्दी फुल भी हो सकता हैं.

Free Amenities offered by  Green Hotel 

Free Wi-Fi 
Free Parking 

इस होटल को बुक करने के लिए भी आप ऑनलाइन बुकिंग सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.


Budget Hotels Near Bus Stand Pathankot 

1. Hotel Prag, Pathankot 

यह Hotel Prag पठानकोट शहर के बस स्टैंड की बहुत ही करीब है और वहां पर स्थित सबसे बढ़िया के साथ-साथ किफायती दरों में यहां पर रूम मिल सकता है.

आप ऑनलाइन बुकिंग के जरिए यहां पर सिर्फ 700 में एक रूम बुक कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन वहीं पर जाकर होटल रूम लेना चाहे तो और भी सस्ता हो सकता है.

Google Maps पर इसको 256 लोगों ने 3.5 की  ratings दी है.

यहां पर आपको खाना भी अंदर मिल सकता है और बाकी सब चीजें भी ठीक-ठाक हैं कीमत के अनुसार यहां पर आपको बहुत ही अच्छी सर्विस मिल सकती.


2. Hotel Comforts, Pathankot 

यह Hotel Comforts आपको बस स्टैंड के बहुत ही नजदीक मिलेगा और सुविधा भी आपको किसी प्रीमियम होटल की तरह ही दी जाएंगी. 

होटल की कीमतें वहां पर मौजूद अन्य होटलों की मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं लेकिन सर्विसिस के मामले में भी यह होटल अन्य होटलों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा अच्छी है.

Google Maps पर इसको 188 लोगों ने 3.7 की ratings दी है. हालाकी हमारा से जश्न यही है कि आप वहां जाकर ही होटल को बुक करें तो ज्यादा बढ़िया रहेगा.

3. Hotel Le Kingston, Pathankot 

अगर आप बस स्टैंड के करीम होटल ढूंढ रहे हैं तो होटल किंग्सटन भी बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह डलहौजी रोड पर स्थित है और अब बस स्टैंड से ऑटो लेकर यहां बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं अब सिर्फ 5 मिनट से भी कम के समय में यहां पर पहुंच सकते हैं.

होटल में आपको बहुत अच्छी सुविधाएं मिल सकती हैं यहां पर आप लाइफ में उसी का मजा भी ले सकते हैं और काफी अच्छी पार्किंग सर्विसेज भी है.

Google Maps पर इसको 140 लोगों ने 3.4 की Ratings दी है.

जो लोग इस Hotel में सेवाएं लेकर आ चुके हैं उनके रिकमेंडेशन के अनुसार आपको इस होटल में जाकर ही इसे बुक करना चाहिए.

Free Amenities offered by Hotel Le Kingston 

Free Breakfast 
Free Parking 

4. Hotel Opulence, Pathankot 

इस Hotel Opulence होटल में आपको सभी प्रीमियम सुविधाएं तो मिलेंगे ही वह भी थोड़ी वह भी  किफायती दरों में. ऑफिस होटल में बस स्टैंड से सीधा डलहौजी रोड आ सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर आपको यह होटल बहुत ही महंगा पड़ सकता है इसलिए आप ऑफलाइन करवाएं तो बढ़िया रहेगा.

Google Maps पर इसको 492 लोगों ने 3.7 की ratings दी है.

होटल में रूम भी अच्छी हैं और आपको होटल के अंदर जाते ही एक अच्छा वातावरण मिलेगा. 

Budget Hotels Near Railway Station Pathankot Cantt 


1. Mehra's Hotel

 पठानकोट कैंट में  एक अच्छा होटल ढूंढ रहे हैं तो  Mehra's Hotel की सबसे अच्छा होटल होगा क्योंकि यहां पर आपको साफ सफाई के साथ-साथ अच्छे खाने की सुविधा भी मिलती है.

इस होटल में रुकना काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि यह एक बहुत ही वेल मेंटेंड होटल है और जाहिर सी बात है की कीमत भी अच्छी सी चुकानी पड़ेगी.

Google Maps पर इसको  140 लोगों ने 3.7 की ratings दी है.

2. Crystle Hotel, Pathankot 

Crystle Hotel आपको ना गूगल मैप पर मिलेगा और ना ही किसी अन्य बुकिंग एप पर. आप रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर जाएं फाटक के साथ लगते ही यह होटल है जो जंक्यार्ड कैफे के सामने हैं.

होटल में रूम की सुविधा आपको उतनी अच्छी नहीं मिलेगी लेकिन काम चलाने के लिए ठीक-ठाक है और कीमत भी बहुत कम है.


Pathankot Cantt के पास होटल सिर्फ यही है लेकिन आपको अलग से रूम्स काफी अच्छे मिल जाएंगे वह भी किफायती कीमतों में जहां पर आपको ऐसी की सुविधा भी दी जाएगी.

आप Pathankot  Cantt से निकलकर सब्जी मंडी की तरफ जाएंगे तो बहुत सारी रूम्सर्विस इस आपको वहां पर मिलेंगी लेकिन आप सीधा होटल पर जाएं और वहां से बुक कराएं बीच में किसी भी एजेंट के झांसे में ना आए जो अपनी कमीशन भी आपसे ले लेगा.


यह थे शहर के "Best Hotels, Best Budget Hotels, Hotels near Bus stand and Hotel near Pathankot Cantt railway station" हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा और आप आसानी से इन होटल्स के बारे में जान सकें. एक कमेंट और शेयर तो जरूर बनता है! 









Comments

Popular posts from this blog

Novelty Mall Pathankot | Pvr Cinema | Yo China food and Kids Zone

Roya Enfield Showroom/Agency in Pathankot, timing, contact, Bullets models available Gurdaspur road| We Love Pathankot

Guru Nanak Dev University (GNDU) Sarkari College Lamini Pathankot Punjab