GNDU college Lamini Pathankot College Complete information about fees, courses staff and jobs available in Sarkari college in Pathankot
पठानकोट में स्थित सरकारी कॉलेज जो लुंबिनी कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है शहर के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शहर के पूर्व एमएलए श्री अश्वनी शर्मा जी की मेहनत की वजह से इस शहर में यह कॉलेज खुल पाया था.
कॉलेज खुलने के बाद से ही शहर के लोगों को बहुत ही सुविधाएं हुई है और शहर के बच्चे आसानी से कॉलेज में जाकर पढ़ सकते हैं. पठानकोट शहर के साथ-साथ इस कॉलेज में आसपास के इलाके जैसे सुजानपुर और जोगिया जैसी जगहों से भी बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं.
कॉलेज में विभिन्न सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं और कॉलेज का स्टाफ भी अच्छी नॉलेज रखता है. इसी के साथ इस कॉलेज में और भी कई सुविधाएं हैं जिसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा.
साल 2016 में मैं शुरू हुआ था और आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज होने के नाते यहां पर बच्चे दूर-दूर से पढ़ने आते हैं. इस कॉलेज को पंजाब गवर्नमेंट की तरफ से फंड मिलता है जिसके कारण यहां पर Fees बहुत ही रीजनेबल है और प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले बहुत ही कम है.
Handling and Administration of Lamini College Pathankot ?
कॉलेज को हैंडल करने का काम गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के अंदर आता है और यूनिवर्सिटी ही इस कॉलेज में पढ़ाने वाले अध्यापकों का चयन करता है इसी के साथ अन्य किसी भी तरह की सहायता यूनिवर्सिटी ही और वाइट करवाता है. लेकिन इस कॉलेज को फंड पंजाब सरकार द्वारा दिया जाता है और यह सरकारी कॉलेज की श्रेणी में आता है.
Purpose of Starting Sarkari Lamini College in Pathankot ?
जमीनी सरकारी कॉलेज को पठानकोट में शुरू करने का मुख्य कारण शहर के जरूरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा देना है. हम सभी जानते हैं कि प्राइवेट कॉलेजों की फीस बहुत ही बड़ी वादा है 12वीं के बाद बच्चों के पढ़ाई के लिए जिसके लिए पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से किए गए प्रयासों के द्वारा इस कॉलेज को पठानकोट में खोलने में सहायता मिली. शहर के युवाओं को उच्च शिक्षा वह भी कम से कम फीस भर देने के लिए इस कॉलेज का गठन किया गया और आज यह कॉलेज बहुत सारे बच्चों के सपने पूरे कर रहा है.
Jobs and Staff in Lamini college Pathankot ?
जमीनी कॉलेज में स्टाफ की भर्ती की जिम्मेदारी GNDU कॉलेज अमृतसर की है जिसकी वजह से यहां पर किसी भी नए अध्यापक का चयन इसी यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता है ताकि बच्चों को अच्छे अध्यापक पढ़ा सकें.
Structure of Lamini College and Images ?
जमीनी कॉलेज बहुत ही बड़ा कैंपस है जहां पर सभी तरह की फैसिलिटी दी गई हैं बच्चों को अच्छे से समझ आए इसलिए यहां पर केमिस्ट्री लैब से लेकर कंप्यूटर लैब जरा की सुविधाएं हैं और बच्चों की सुविधा के लिए उनको घर लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा भी है.
College Campus Location ?
लविंग कॉलेज का कैंपस शहर से थोड़ी दूरी पर जमीनी जहां पर काफी अच्छी हरियाली है वहां पर स्थित है और आने जाने के लिए अच्छी सुविधा दी गई है. कॉलेज पहुंचने के लिए थोड़ी कम चौड़ी पर अच्छी तरह बनी हुई रोड है जिसका उपयोग करके आसानी से और आराम से कॉलेज तक पहुंचा जा सकता है.
Sports in Lamini College ?
बच्चों को खेल कूद में इंटरेस्ट बनवाए रखने के लिए इस कॉलेज के पीछे एक स्टेडियम भी है जहां पर बच्चे भिन्न-भिन्न प्रकार के गेम खेल सकते हैं और दर्शक यहां बैठकर देख भी सकते हैं पठानकोट में यह अपनी तरह का स्टेडियम है जहां पर हर उम्र के खिलाड़ी आकर खेल सकते हैं.
Comments
Post a Comment