Travel Agents in Pathankot, Car services, tour operators Baba and Krishna Travel agency full information

Image
Domestic Travel agencies in Pathankot Punjab to hire cars on rent for long and shor distance from best travel agents in pathankot from Baba travel agent to krishna travel agent choose wisely. आज हम इस पोस्ट में पठानकोट शहर में उपस्थित कुछ ऐसे ट्रैवल एजेंट्स और एजेंसियों के बारे में जानेंगे जो आपके सफर के लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं. पठानकोट हिमाचल और जम्मू कश्मीर को जोड़ने का काम करता है जिसके कारण अगर हिमाचल के शहर धर्मशाला कुल्लू मनाली जैसी जगहों पर घूमने के लिए पठानकोट से ही होकर जाना पड़ता है और यह सुविधाजनक भी है.  इसीलिए पठानकोट मैं आप देश के किसी भी एसएसए रोड के साथ-साथ ट्रेन के जरिए भी आ सकते हैं और यहां से लोकल ट्रैवल एजेंट की मदद से आप हिमाचल और जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं. Top 50 best Travel Agents in Pathankot for taxi services, car hiring and bookings . 1. Krishan Tour and Travels 2. Star Tour and Travels 3. Pathankot Travels 4. Om Sai Trour and Travels  5. Bhwanami Tour and Travels  6. Sharma Tour and Travels  7. Ma ...

Movie theaters in Pathankot, Complete details about Pvr Cinema, Miraj Cinema and Carnival Cinema Pathankot

Do you know the Pvr cinema pathankot show timing along with other cinema such as Miraj and Carnival cinemas. Here you will get all the information related to them. 
पठानकोट में लगभग 4 सिनेमाघर है जो लोकल पब्लिक को अपनी सेवाएं देती हैं. इसी के साथ आर्मी एरिया और एयरफोर्स स्टेशन के अंदर भी कुछ सिनेमाघर हैं परंतु वह सिर्फ आर्मी पर्सनैलिटी इसके लिए ही है.

आज आपको रामपुर में मौजूद सभी सिनेमाघरों के बारे में बताएंगे उनके शोटाइम के बारे में बताएंगे और टिकट को ऑनलाइन कैसे बुक करते हैं उसके बारे में बताएंगे.

1. PVR Cinema, Novelty Mall, Pathankot 

प्राणपुर के मशहूर मॉल नोवेल्टी मॉल में मौजूद पीवीआर सिनेमा पठानकोट का एकमात्र हाईटेक सिनेमा घर है जिसमें आपको आधुनिक तकनीक और पिक्चर क्वालिटी का आनंद उठाने को मिलता है.

पीवीआर अपने बेहतर क्वालिटी सर्विसिस के लिए जाना जाता है जहां पर आपको मूवी देखने का अलग ही एहसास होता है.

यह नोवेल्टी मॉल के सबसे आखरी फ्लोर पर स्थित है और 4 स्क्रीन इस सिनेमा घर में हैं. चारों स्क्रीन में बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह है और सीट की क्वालिटी बहुत अच्छी है जहां पर बैठकर आप बहुत ही कंफर्टेबल तरीकों से फिल्मों को इंजॉय कर सकते हैं.

आपको यहां पर फिल्मों को देखते हुए स्नेक्स इंजॉय करने के लिए भी दिए जाते हैं जो टिकट खरीदने के वक्त ही आप खरीद सकते हैं.

Pvr Cinema pathankot show Timing 

यूं तो पहला शो 10:30 या 11:00 बजे के करीब शुरू होता है और टिकट खिड़की पर इतनी भीड़ भी नहीं होती है. लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने कन्वीनियंस के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो भी बहुत ही अच्छी बात है.

Latest movie, tickets prices और  Pvr Cinema movie show Timing के लिए आप. 

Paytm या BookMyShow का उपयोग कर सकते.


सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कैसे ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं. टिकट बुक करने के लिए आप BookMyShow, Paytm या फिर  PVR की ऑफिशियल ऐप से भी बुक कर सकते हैं.

अगर आपके पास इनमें से कोई भी ऐप है तो बहुत बढ़िया है नहीं है तो आप कोई भी ऐप को डाउनलोड करें और लॉग इन करने के बाद मूवीस में जाकर आप आसानी से बुक कर सकते हैं.

2. Carnival Cinemas, (Jagat and MSP ) Pathankot 

हमारे शहर Pathankot में 2 Carnival Cinema theatres है. जिनमें से एक Jagat Carnival cinema Bus Stand  के पास है और दूसरा Carnival MSP Cinema nh44 पर है.

दोनों ही सिनेमाघर बजट फ्रेंडली हैं और आपको बहुत ही सस्ते दर पर टिकट मिल जाएंगे. टिकट प्राइस के मुकाबले यहां पर मिलने वाली फैसिलिटी भी उसी की तरह ही है और कुछ ज्यादा अच्छी फैसिलिटी नहीं है.

यहां की सीटों पर बहुत ही गंदगी देखने को मिलती है और कहीं-कहीं स्क्रीन पर तो आधी से ज्यादा सीटें टूटी हुई पाई गई है.

Jagat and MSP cinema  Pathankot Show Timings


स्टेटर में पहला शो 9:00 बजे शुरू हो जाता है और रात के 11:00 बजे  एक आखरी शुभ होता है.

इसके बावजूद भी इन थिएटर्स पर बहुत ही लोग अपनी पसंदीदा अभिनेताओं की फिल्में देखने जाते हैं. 

आप इन दोनों सिनेमाघरों के लिए पेटीएम और बुकमायशो दोनों ऐप से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.


3. Miraj Cinemas, City Central Mall, Pathankot 

शहर के मध्य में स्थित सिटी सेंटर मॉल पर मौजूद मिराज सिनेमा (Miraj Cinema) जिसमें स्क्रीन की साइज बहुत अन्य सिनेमाघरों के मुकाबले छोटी है और ऑल भी उतना बड़ा नहीं है.

इसके बावजूद यहां पर पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है.

यहां पर हर फिल्म रिलीज तो होती ही है इसी के साथ इस सिनेमा घर की टिकट थोड़ी महंगी भी है.

यहां पर आपको 3D फिल्म देखने में अलग ही मजा आएगा जिसके लिए यह बहुत ही मशहूर भी है. 

Miraj Cinema Pathankot Show Timings

इस Cinema की टाइमिंग मॉल की टाइमिंग के समान ही हैं और सो भी इसी के अनुसार ही होते हैं. करीबन 9:30 बजे के बाद आपको पहला शो देखने को मिल सकता है.

आप इस सिनेमाघर की टिकट भी ऑनलाइन पेटीएम या बुक माय शो के जरिए बुक कर सकते हैं.



अगर आप BookMyShow सी टिकट बुक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

1. App या Website पर लॉगिन करें.

2.  आपके सामने मूवीस का ऑप्शन होगा उसको क्लिक करें .

3. लोकेशन डिटेक्ट पर क्लिक करें.

4. आपके सामने आपके लोकेशन पर रिलीज हुई मूवीस की लिस्ट दिखाई देगी जो आप देखना चाहते हैं उसे चुने.

5. नीचे दिए गए Book Ticket पर क्लिक करें.

6. Date, time और Seat चुनकर पेमेंट करते हैं और आपका टिकट बुक हो जाएगा.



अगर आप Paytm से बुक करना चाहते हैं तो आप इस तरह से कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आप लॉगइन कर लें और सामने नजर आ रहे मूवी के सेक्शन में चले जाएं.

2. मूवी के सेक्शन में क्लिक करने के बाद आप अपना लोकेशन सेट कर ले.
3. इसके बाद आप अपना पसंदीदा सिनेमाघर चुन लें.
4. इसके बाद आप कौन सी लैंग्वेज की फिल्म देखना चाहते हैं उसके बारे में चून ले.
5. आपको बुकिंग करते समय मौजूद फिल्में दिखाई देंगी आप सिंपल Book Now पर क्लिक करें जो आपके पसंदीदा मूवी के नीचे दिया गया बटन.
6. देवाराम Date और Time को चुने.

7. आप कौन सी Seat लेना चाहते हैं उसका चयन भी कर ले.
8. कुछ जरूरी चीजें चेक करने के बाद आप बुक नाउ पर क्लिक करके अपना पेमेंट कर सकते हैं.
9. अब आपको एसएमएस द्वारा एक लिंक और कोड आएगा आप टिकट काउंटर में जाकर उसे दिखा कर वहां से टिकट ले सकते हैं और आसानी से फिल्म देख सकते हैं.

यह है शहर के सिनेमाघर जहां पर आप फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. 

हमारी पर्सनल से वेट लिस्ट में Pvr Cinema, Mitaj cinema है .

अगर आप इनमें से कोई भी सिनेमाघर में कभी भी गए हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप के जरिए जरूर शेयर करें.

आप इन सभी सिनेमा करो कि शो टाइमिंग बुकिंग ऐप के जरिए आसानी से कभी भी देख सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Novelty Mall Pathankot | Pvr Cinema | Yo China food and Kids Zone

Roya Enfield Showroom/Agency in Pathankot, timing, contact, Bullets models available Gurdaspur road| We Love Pathankot

Guru Nanak Dev University (GNDU) Sarkari College Lamini Pathankot Punjab